बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

दरभंगाः कमला नदी पर लोगों ने खुद बनाया लोहे का 75 फीट लंबा पुल, 15 साल से लगा रहे थे सरकार से गुहार - Villagers built bridge in darbhanga

By

Published : Jul 14, 2020, 4:39 PM IST

कहा जाता है कि लोकतंत्र में जनता राजा होती है और सरकार और जनप्रतिनिधि उनके सेवक. लेकिन अगर लोगों की चुनी हुई सरकार उनके हित की अनदेखी करे तो लोग आखिर क्या करें. ऐसे ही हालात में दरभंगा के मानी गांव के लोगों ने अपने मजबूत इरादे के बल पर सरकार और जन प्रतिनिधियों को आईना दिखा दिया. मानी गांव के लोग अपने विधायक ललित यादव और सरकार से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्हें जब लगेगा कि कोई उम्मीदवार उनकी सड़क और एक बढ़िया-मजबूत पुल बनवा सकता है, तभी वे लोग वोट डालेंगे नहीं तो वोट बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details