जमुई: मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम - विडियो रवि कुमार
जमुई: जिले में एक सड़क दुघर्टना में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 पर शव को रखकर यातायात बाधित कर दिया. जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ रवि कुमार ने 20 हजार रुपये का चेक और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान की ओर से तीन हजार रुपये नगद परिजनों को सौंपते हुए, सड़क पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.