मोतिहारी: बाढ़ पीड़ितों को समझाने पहुंचे CO को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भागकर बचाई जान - Chiraiya CO Seetendra Prasad Singh
मोतिहारी: प्रदेश के लगभग आधे जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे यहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के शिकारगंज थाना अंतर्गत चिरैया प्रंखड के बाढ़ पीड़ित सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे थे. इसको लेकर अंचलाधिकारी सचिन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सीओ को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी.