VIDEO: बार बालाओं के साथ 'धोती' वाला डांस, कोरोना काल में रातभर चली पार्टी - Bar girls obscene dance
बिहार के अरवल में बार बालाओं से अश्लील डांस प्रोग्राम कराया गया. इस दौरान स्टेज पर रेस्टोरेंट का मालिक चढ़ गया और लड़कियों के साथ झूमने लगा. वह डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कभी ठुमके लगाता तो कभी धोती और गमछा लहराकर नाच दिखाता. गंजी पहने इस शख्स ने सामने बैठे लोगों का लिहाज तक नहीं किया. वह काफी देर तक फूहड़ नाच करता रहा. डांस पार्टी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.