VIDEO: पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - etv bharat
बेगूसराय: बखरी प्रखंड में रविवार को हुए पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षो में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. मारपीट के घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकुआं बूथ की बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो इस घटना में दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.