VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा - सीतामढ़ी का वायरल वीडियो
सीतामढ़ीः चाचा कभी कुल्हाड़ी से तो कभी रॉड से पीटता रहा. चचेरे भाई बाल पकड़कर उसे घसीटते रहे. हैवानियत की हद पार कर देने वाली ये तस्वीर अब वायरल हो रही है. पेड़ बंटवारे के विवाद में चाचा इतना बौखला गया कि अपने ही भतीजे पर जानलेवा हमला करने लगा.