नवादा में लॉकडाउन के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए वेंडिंग जोन
नवादा: समाहरणालय कार्यालय कक्ष मेंजिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें लाॅकडाउन को अधिक प्रभावी रूप से अनुपालन कराने के लिए प्रशासनिक रोडमैप पर चर्चा की गई. पुलिस अधिक्षक ने मौके पर कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लाॅकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाने और भीड़-भाड़ रोकने के उद्देश्य से आवश्यक सामग्रियों की बिक्री हेतु जिले में कुछ चिह्नित जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है.