1964 के बाद आज तक नहीं हुआ गंडक बराज का सिल्टेशन, हर साल झेलनी पड़ती है तबाही - valmiki nagar gandak barrage
सरकारी अनदेखी और विभागीय लापरवाही के कारण वाल्मीकिनगर गंडक बराज आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इसकी हालत जर्जर हो चुकी है. निर्माण के बाद से आज तक इसका सिल्टेशन नहीं कराया गया. नतीजन इसकी क्षमता घटती जा रही है.