पटना: अनूठी है अखंडवासनि मंदिर की ज्योति, केवल दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना - मंदिर में त्रिकाल आरती
सनातन धर्म में नवरात्रि का अलग महत्व है. राजधानी के अखंडवासनी मंदिर की मान्यता केवल प्रदेश तक ही सीमित नहीं है. दूर-दराज से भी भक्त यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. मंदिर में सदियों से जल रही ज्योति के दर्शन मात्र से भक्तों का दुख दूर हो जाता है. नवरात्रि के अलावा अन्य दिनों में भी अखंडवासनी मंदिर में भक्तों का अपार हुजूम उमड़ता है. पेश है रिपोर्ट: