एक होने से नहीं रोक पाई बंदिशें, दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को छड़ी से पहनाई वरमाला - Marriage in Maa Mangalagauri temple Gaya
गया: पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण खलबली मची हुई है. जिस पर काबू पाने के लिए भारत में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच सरकार के आदेश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया. लेकिन इस शादी की खास बात ये रही कि दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को दूरी बनाते हुए लकड़ी की छड़ी से वरमाला पहनाई.