बांका: इंटर की परीक्षा देकर लौट रही बाइक सवार छात्रा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत - ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर टक्कर
बांका के ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर इंटर की परीक्षा देकर लौट रही बाइक सवार छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.