जहानाबादः 500 रुपये को लेकर बीच सड़क पर आपस मे भिड़ी 2 महिलाएं - two women fight
जहानाबादः जिले के एनएच 83 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब दो महिला बीच सड़क पर आपस में मारपीट करने लगी. घटना नगर थाना क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिर के पास की है. घटना के बारे में वृद्ध महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि 5 फरवरी को वह शादी समारोह में गई थी. जहां उन्होंने गौरी देवी के बच्ची को अपना पर्स रखने को दिया था. सुमित्रा देवी ने गौरी देवी के बच्ची पर 500 रुपये चुराने का आरोप लगाया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों महिला बीच सड़क पर मारपीट करने लगी.