पटना: चेकिंग अभियान में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक महिला फरार - पटना में चेकिंग अभियान
पटना में होली पर्व को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर अपराधियों और शराब तस्करोंं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के पास तीन ट्रॉली और झोला के साथ दो संदिगध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. लेकिन एक महिला तस्कर फरार हो गई. वहीं, गिरफ्तार दोनों अपराधियों की तलाशी लेने पर 38 बोतल शराब बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुट गई है.