बेगूसराय में 200 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस और कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में 200 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के nh31 पर गांजा से भरा पिकअप जा रहा है. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है.