पूर्णिया: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत - two died in a road acciden
पूर्णिया: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत वारदात स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.