दिल्ली अग्निकांड: अररिया पहुंचा मृत भाईयों का शव, गांव में मचा कोहराम - Delhi fire case
अररिया: दिल्ली अग्निकांड में मृत दोनों भाईयों का शव देर रात एक बजे एम्बुलेंस से घर पहुंचा. शव के पहुंचते ही हिंगवा और आस-पास के गांव में कोहराम मच गया. बता दें कि रविवार की सुबह दिल्ली के मंडी बाजार में जैकेट बनाने वाली फैक्टरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों लोग झुलस गए थे, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.