बेगूसराय: ट्रैक्टर ने दीवार में मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत - बड़ी बलिया इलाके
बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया इलाके में बालू लदे ट्रैक्टर की ट्राली के घर से टकराने के बाद घर की कच्ची दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने के कारण अब्दाल और अंशु कुमार की मौत हो गई. वहीं, मोहम्मद फैज गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.