नर कंकाल का सच: SKMCH में एक बार में फेंकी जाती है करीब 15 लाशें, जवाब दे सरकार? - human skeletal remains found in skmch muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: सवालों के घेरे में एसकेएमसीएच प्रशासन है. सवाल सुशासन सरकार से भी हैं कि आखिर ये कंकाल किसके हैं. अगर मान भी लिया जाए कि ये लवारिस लाशों के पोस्टमार्टम करने के बाद फेंके गए कंकाल हैं. तो क्या इनका अंतिम संस्कार करने की बजाय उन्हें इस तरह फेंक दिया जाएगा. शवों के साथ हो रहे आमानवीय व्यवहार का जिम्मेदार कौन हैं.