75वां स्वतंत्रता दिवस: उफनाई सरयू नदी में अशोक ने फहराया तिरंगा, देखें वीडियो - उफनाई सरयू नदी में अशोक ने फहराया तिरंगा
आज पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. देशवासियों में एक-दूजे को शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है. वहीं इस मौके पर बिहार के छपरा (Chapra) के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार सरयू ने नदी में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर 12 मीटर लंबा तिरंगा (Hoisted Flag In Saryu River) फहराते हैं. अशोक ने एक बार फिर आजादी के 75वें साल में ये कारनामा कर दिखाया है.