गोपालगंज में किन्नर जी रहे बेहतर और इज्जतदार जिंदगी, मूर्तियां बनाकर करते हैं गुजारा
गोपालगंज: किन्नरों के बारे में सोचते ही मन में एक अलग ही सोच उमड़ पड़ती है. ज्यादातर दूसरों की खुशियों पर बधाई मांगने और अश्लील डांस के लिए किन्नरों की जो छवि समाज में बनी हुई है. उससे सभी रूबरू हैं. लेकिन बिहार के गोपालगंज में इन सबके परे किन्नरों का एक ग्रुप आज इज्जत की जिंदगी जी रहा है. ऐसा हम नहीं, खुद किन्नर कह रहे हैं.