पटना में किन्नरों ने किया छठ व्रत, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संकट से उबारने की प्रार्थना की
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच लोगों ने चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. कल सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं, पटनासिटी में छठ पूजा के तीसरे दिन किन्नरों ने भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने नाचगान के साथ गंगा में स्नान कर विधि-विधान से पूजा की. साथ ही छठी मईया से देश में फैले कोरोना को समाप्त करने की प्रार्थना की. इस मौके पर किन्नरों ने कहा कि वो भगवान सूर्य से कामना करती है, ताकि देश से कोरोना का संकट खत्म हो सके और सभी लोग खुशीपूर्वक रह सके.