केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू - केंद्र सरकार
रक्सौलः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लगभग 67 दिनों से ट्रेनों का परिचालन ठप था. जिसे केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद फिर से चालू कर दिया गया है. मंदलवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ऑनलॉक भाग एक के तहत रक्सौल रेलवे स्टेशन से बेतिया, गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, सितापुर, मुरादाबाद होते हुए आनन्द विहार दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं, भारत नेपाल सिमाई क्षेत्र प्रमुख जंक्शन रक्सौल से सफर करने वाले यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय से लॉकडाउन में फंसे थे. अपने घर जाने का मौका मिला है तो अच्छा लग रहा है. वहीं, हरियाणा के भिवानी के एक यात्री ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से रक्सौल में फंसे थे. कोई सुविधा नहीं थी, तो ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ट्रेन चलने की सूचना मिली हम लोगों ने टिकट ऑनलाइन आरक्षण कराया. वहीं, कुछ यात्रियों ने साफ सफाई को लेकर रेलकर्मियो के आपत्ति जताई.