बक्सर: मशरूम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण - बक्सर में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
बक्सर: जिले में मशरूम की उत्पादकता को बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला कृषि प्रखंड कार्यालय में दर्जनों किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण लगभग 40 दिनों तक चलेगा. इस प्रशिक्षण में आने वाले सभी किसानों को बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाना होगा. ताकि विभाग गलत आंकड़ा जारी कर प्रशिक्षण में आने वाले किसानों के नाम पर राशि की निकासी न करे. किसानों को प्रशिक्षण देने कृषि प्रखंड कार्यालय पहुंचे आत्मा के निर्देशक देवनंदन राम ने बताया कि मशरूम की उत्पादकता को बढ़ाने और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.