मुंगेर: सब्जी व्यापारियों को नहीं मिल रही सही कीमत, लॉकडाउन के कारण खरीददारी हुई कम
मुंगेर में सब्जी की कीमतें काफी कम है. यहां हजारों एकड़ में गंगा के मैदानी भाग और पहाड़ की तराई में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस साल किसानों को जबरदस्त घाटा उठाना पड़ रहा है. इस बार ऊपज अधिक हुई है और खपत कम हो रही है. लॉकडाउन के कारण किसानों की सब्जी बाजार में आती जरूर थी लेकिन उन्हें उसके औने-पौने दाम ही मिल पाते थे. अनलॉक होने के बाद किसानों में थोड़ी उम्मीद जगी कि अब सब्जी की कीमतें बढेंगी, लेकिन अभी भी मुंगेर के बाजार में सब्जियों की कीमत कम ही मिल रही है.