उत्तर भारत की सबसे बड़ी 'गुलाबबाग मंडी' पर कोरोना ग्रहण, 60 फीसद तक घटा व्यापार - चेम्बर और कॉमर्स के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नीरज खेमका
पूर्णिया: कोरोना वायरस ने इंसानी जनजीवन पर व्यापक असर डाला है. इसका प्रभाव राज्य की मंडियों पर साफ देखा गया. सालाना 2 अरब से भी ज्यादा का व्यापार करने वाली उत्तर भारत की सबसे प्रमुख मंडियों में शुमार जिले की गुलाबबाग मंडी में भी कोरोना का व्यापक असर देखने को मिला. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन और अनलॉक जैसी स्थिति ने 150 साल पुराने व्यापार पर ब्रेक लगा दी है. 68 एकड़ में फैली गुलाबबाग मंडी में 3000 से भी अधिक व्यापारी जुड़े हैं. इनमें बड़े व्यापारियों के साथ ही मध्यम और छोटे श्रेणी के कारोबारी भी शामिल हैं.