पटना जू में ट्रैकलेस टॉय ट्रेन बना आकर्षण का केंद्र, लुफ्त उठाने पहुंचे रहे लोग
संजय गांधी जैविक उद्यान में इन दिनों काफी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. सैलानियों का मनोरंजन बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर में विशेष ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की व्यवस्था की गई है. ताकि बच्चे-बुजुर्ग आराम से घूम सकें. आकर्षण का केंद्र बने इस ट्रैकलेस टॉय ट्रेन को देखने ईटीवी भारत के संवाददाता जू पहुंचे. उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की.