बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में अब सैलानी जल्द ही कर सकेंगे गैंडा का दीदार - वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व

By

Published : Mar 6, 2020, 10:03 PM IST

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में बाघों के अलावा सैलानियों को अब जल्द ही गैंडों का भी दीदार होगा. विशेषज्ञों से स्टडी कराकर गैंडा अधिवास क्षेत्र विकसित करने की रूप रेखा तैयार करवाई जा रही है. नेपाल के चितवन निकुंज को ही अब तक खुला गैंडा विचरण क्षेत्र माना जाता रहा है. वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय का कहना है कि विटीआर में कई बार गैंडों की चहल-कदमी देखने को मिलती है. विशेषज्ञों की एक टीम गैंडों के लिए उपयुक्त सभी वातावरण पर अध्ययन कर अधिवास क्षेत्र को विकसित करने की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details