कहीं बिखर न जाएं सपने! इस चिंता में हैं स्टेट टॉपर हिमांशु राज के पिता - स्टेट टॉपर हिमांशु
रोहतास : 'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' इस कहावत को जिले के हिमांशु राज ने चरितार्थ कर दिखाया है. बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में हिमांशु ने प्रदेशभर में टॉप किया है. हिमांशु ने 481 (96.20%) अंक लाकर यह सफलता हासिल की है. हिमांशु के पिता सुभाष एक किसान के साथ-साथ प्राइवेट टीचर भी हैं, जो किसी तरह हिमांशु और एक बेटी को पढ़ा रहे हैं. स्टेट टॉपर हिमांशु सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है.
Last Updated : May 27, 2020, 11:45 AM IST