सावधान: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बदलते रहें पिन-पासवार्ड - साइबर फ्रॉड
आज का दौर डिजिटल युग है. इंटरनेट ने लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाया है. फिर चाहे सब्जी खरीदनी हो या फिर कार, सबकुछ बस एक क्लिक की दूरी पर है. सहूलियत देने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऑनलाइन खरीददारी करने पर पेमेंट के वक्त अक्सर पिन (Personal Identification Number) और ओटीपी (One Time Password) की डिमांड उपभोक्ता से की जाती है. उपभोक्ता के संबंध में ये जानकारी बेहद ही निजी हैं. इसीलिए बैंक और दूसरी वित्तीय संस्थाएं पिन और ओटीपी के विषय पर उपभोक्ताओं को जागरूक करते रहते हैं. ये ऐसी जानकारी है जिसके लीक होने पर आपका सिस्टम हैक हो सकता है, और अकाउंट भी साफ हो सकता है.