चीनी ऐप को टक्कर देने के लिए बिहार के तीन युवाओं ने बनाया 'मैगटैप' - who creat magtapp
गया: बिहार के युवा सिर्फ चीन की सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि तकनीक पर भी चीन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. देश में चल रहे चाइनीज सामानों के बहिष्कार के बाद जहां केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बंद कर दिया. वहीं, बिहार के युवाओं ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जो चीन के ऐप को टक्कर दे रहा है.