दारू-मछली पार्टी के बाद 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर, परिजनों का आरोप- 'जहरीली शराब से गई जान'
वैशाली में जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के एक दलित बस्ती में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. इनमें से दो लोगों को पीएमसीएच में भी भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है. सभी ने एक साथ दारू-मछली की पार्टी की थी.