गायत्री परिवार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति, विशाल भंडारे का आयोजन - Three-day yagna
भोजपुर: कोइलवर में चल रहे मां गायत्री के 3 दिवसीय पांचकुंडी यज्ञ की आज भंडारे के साथ पूर्णाहुति हो गई. बता दें कि कोइलवर में बने नए मंदिर में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई. साथ ही पिछले दो दिनों तक हरिद्वार से आए संतों ने सत्संग और भजन कीर्तन कर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई.