गया: उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन - बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
गया के संग्रहालय परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. ताकि किसान सब्जी, फल उपजाकर खुशहाल रह सके. उन्होंने कहा कि जैविक तरीके से फल-सब्जी उगाने के उद्देश्य से और किसानों की आय को और बेहतर करने को लेकर उन्हें प्रशिक्षण देते हुए उत्साहित किया जाएगा.