कोरोना के बीच जानवरों से फैलने वाली इस बीमारी ने बढ़ाई TENSION, जानें पूरा मामला - पटना में पशुओं में ग्लैंडर बीमारी का खतरा
ग्लैंडर्स एक ऐसी बीमारी है जो सॉलिपेड़ जानवरों में पायी जाती है. यानी ऐसा जानवर जिसका खुर कटा नहीं हो. जैसे घोड़ा, गदह, खच्चर को यह बीमारी बुरी तरह से प्रभावित करता है. यह बीमारी जेनेटिक है. यह बीमारी जानवरों से मनुष्यों में भी होता है. इस बीमारी का उन्मूलन कई वर्ष पूर्व भारत से हो गया था. लेकिन हाल के वर्षों में कई प्रदेशों के घोड़ों में, गदहों में इस तरह के बीमारी के लक्षण देखे गए हैं. अब भारत सरकार ने एक दिशा निर्देश निर्गत कर हर राज्य में इस बीमारी के लिए सर्विलांस शुरू किया है. बिहार में भी पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान इसकी जांच शुरू कर दी है. घोड़े, गदहे के ब्लड सीरम को जांच के लिए लिया जा रहा है.