मिलिए बिहार के चलते-फिरते बीटबॉक्स शिवांग से, हुनर देख रह जाएंगे दंग - Trainer
नवादा के न्यू एरिया में माता-पिता के साथ रहने वाले शिवांग ने सोशल मीडिया की मदद से बीटबॉक्स की कला में महारत हासिल करने की ठानी है और उस दिशा में अपने कदम भी बढ़ा चुके हैं. वे बिना किसी ट्रेनर के खुद अपनी लगन से बीटबॉक्स सीख रहे हैं.