दीपावली और छठ के पहले किन्नरों ने बिखेरा जलवा, दी लोगों को बधाई - transgenders collect money from people in kaimur for diwali
शादी-विवाह या फिर जन्म और पर्व के मौके पर किन्नर समुदाय लोगों से बधाई के रूप में बख्शीश मांगती हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कैमूर जिले के भभुआ बाजार में किन्नर समुदाय के लोगों ने दीपावली, छठ पर्व को लेकर नाच गाकर लोगों से बख्शीश मांगें और लोगों को दीपावली, छठ पर्व की बधाई दी. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से दीपावली एंव छठ पर्व को शांति से मनाने की अपील की.