बिहार विधान परिषद की कैंटीन में गंदगी का अंबार, राबड़ी ने बताया इसे भ्रष्टाचार
पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और अन्य माननीय सदन की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं. सभी माननीयों के नाश्ते और खाने की व्यवस्था विधान परिषद कैंटीन से होती है लेकिन कैंटीन का नजारा इतना भयावह है कि यह सोचने को मजबूर कर देता है कि यहां भोजन करने के बाद लोगों के स्वास्थ्य का क्या हाल होगा.