बक्सरः डुमरेजनी मंदिर में चोरी, साउंड सिस्टम लेकर फरार हुए चोर - buxar news
बक्सर में इन दिनों चोरी की घटनाओं से लोग काफी परेशान हैं. आये दिन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरेजनी मंदिर का है. यहां असामजिक तत्व के लोगों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपये और साउंड सिस्टम की चोरी कर ली है. मंदिर में पूजा करने पहुंचे स्थानीय रमाशंकर ने बताया कि मंदिर के दानपेटी को तोड़कर रुपये और साउंड सिस्टम की चोरी कर ली गई है.