'मिरेकल नट' सिंघाड़े की उपज से किसानों की दोगुनी कमाई का रास्ता साफ - Krishi Vigyan Kendra Darbhanga
मिरेकल नट (सिंघाड़ा) की बंपर उपज से किसानों का आर्थिक रूप से संपन्न होने का रास्ता नजर आने लगा है. वहीं इलाके के किसानों में ज्यादा से ज्यादा इस फसल को उगाने के प्रति रुझान बढ़े इसे लेकर कृषि विज्ञान केंद्र प्रोत्साहन दे रहा है.