परिवहन विभाग का फैसला- ब्लॉक स्तर पर खोले जाएंगे प्रदूषण जांच केंद्र
परिवहन नियमों में खास करके वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को कागजात जांच के समय सबसे ज्यादा परेशानी वाहन प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण झेलनी पड़ती है. ऐसे में क्षेत्रफल के हिसाब से अत्यधिक बड़ा जिला होने के कारण सुदूर मुफस्सिल के इलाकों से लोगों को वाहन प्रदूषण जांच के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता था. परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब बेगूसराय के सभी 18 प्रखंड में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.