नहीं लगेगा एशिया का प्रसिद्ध सोनपुर मेला, प्रशासन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील - Sonepur fair
सारण: एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेले पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. इस साल सोनपुर मेला नहीं लगेगा. इस बाबत जिला प्रशासन ने लोगों को जानकारी दे दी है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को घर में ही स्नान करने का आग्रह किया है. विधि व्यवस्था के मद्देनजर डीएम और एसपी ने एक संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके साथ ही घाटों को सैनिटाइज करने और बैरिकेडिंग करने का निर्देश जारी किया गया है. गौरतलब हो कि सोनपुर और गोदना सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता रहा है. यहां गंगा और गंडक नदियों में स्नान करने की परंपरा रही है.