समान काम समान वेतन को लेकर सड़क पर उतरे TET शिक्षक, निकाला कैंडल मार्च - 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
समस्तीपुर में टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति जिला इकाई ने 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला. समान काम समान वेतन को लेकर अब टीईटी शिक्षकों ने भी सड़क पर उतरने की तैयारी शुरु कर दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से धारा 78 से ज्यादा वेतनमान शिक्षकों को देने के लिए बिहार सरकार को आदेश दिया. लेकिन बिहार सरकार ने उसे नजरअंदाज कर दिया. इसी को लेकर हड़ताल पर जाने से पहले कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया जा रहा है.