पटना: तेज रफ्तार टेंपो ने 9 वर्षीय बच्चे को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत - शेरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना
पटना के मनेर थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव के पास तेज रफ्तार टेंपो ने 9 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. मृतक बच्चे की पहचान शेरपुर पूर्वी पंचायत के रुदल राय का 9 वर्षीय पुत्र अरमान कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि तेज रफ्तार टेंपू जो दानापुर की तरफ जा रही थी. तभी अचानक सड़क किनारे खड़े बच्चे को रौंद दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.