'पुलिस बिल' पारित होने से पहले पुलिस ने विधानसभा में घुसकर MLA को पीटा, आगे क्या होगा: तेजस्वी यादव - Statement of Tejashwi Yadav
पटना: बिहार पुलिस विधेयक पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर के भीतर ही पुलिस विधायकों को पीट रही है तो कानून बनने के बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विधेयक के कानून के रूप में पारित होने से पहले विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को पीट सकती हैं, तो वह कानून बन जाने के बाद घर में घुसकर आम जनता के साथ क्या करेगी जरा सोचिए.