सक्रिय राजनीति से दूर हैं तेजस्वी, BJP बोली- सदमे में हैं, जनता से माफी मांग करें प्रायश्चित - लोकसभा चुनाव में हार
पटना: लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद हुई समीक्षा बैठक के बाद से तेजस्वी सक्रिय राजनीति से दूर हैं. सुर्खियों में रहने वाले तेजस्वी के दिखाई ना देने पर बीजेपी से प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि हार की वजह से सदमे में हैं. उन्होंने जनता के बीच जो भ्रम फैलाया है. उस पर माफी मांग प्रायश्चित करें.