हाईटेक हैं पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के कोच, प्लेन की तरह है टॉयलेट सिस्टम... जानें क्या-क्या है खास
पटना से दिल्ली की यात्रा (Travelling From Patna to Delhi) करने वाले यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है. देश की हाईटेक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन एक सितंबर से शुरू हो रहा है. इस ट्रेन की खूबियां ही इसे हाईटेक बनाती हैं. अगर आपने मेट्रो या हवाई जहाज में सफर किया है, तो आपको कई चीजें मिलती-जुलती दिखेंगी. ट्रेन में मेट्रो की तरह डोर सिस्टम, ऑडियो एंड वीडियो सिस्टम है. प्लेन की तरह टॉयलेट सिस्टम है. इसके अलावा आप आरामदायक सफर करें, इसका भी भरपूर ख्याल तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में रखा गया है.