बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

लॉक डाउन में किशोर पर चढ़ा गर्म पकौड़े खाने का शौक, गर्म तेल की कड़ाही गिरने से बुरी तरह झुलसा - teen burns badly with hot oil in katihar

By

Published : Apr 30, 2020, 1:38 PM IST

कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के तितवारी गांव में कड़ाही के गर्म तेल गिर जाने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया. बताया जाता हैं कि लॉक डाउन के दौरान पीड़ित किशोर को गर्म पकौड़े खाने का शौक चढ़ा. आनन-फानन में पीड़ित किशोर ने घर के किचेन में गैस चूल्हे पर सरसों तेल डाल कड़ाही चढ़ा दी और दूसरी ओर बेसन मिलाने लगा. देखते ही देखते चंद मिनटों में ही तेल गर्म हो गया कि अचानक इसी दौरान गर्म तेल की कड़ाही किशोर पर जा गिरी. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित किशोर को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details