11वें दिन भी शिक्षकों का हड़ताल जारी, जहानाबाद प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर परिवार के साथ दिया धरना - बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से जारी हड़ताल के 11वें दिन जहानाबाद प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने परिवार के साथ धरना दिया. धरने के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद शिक्षकों ने अपनी मांगों सरकार के सामने रखा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर हड़ताली शिक्षक अपने परिवार के साथ धरना पर बैठे हुए हैं. साथ ही आगामी 1 मार्च को शिक्षक स्थानीय विधायक के स्थानीय निवास स्थान का घेराव करेंगे. साथ ही कहा कि शिक्षक लगातार अपने आंदोलन पर डटे हुए हैं. लेकिन सरकार वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है.