मधेपुरा: सड़क पर उतरे नियोजित शिक्षक, गाना गाकर CM नीतीश से मांगा वेतनमान - शिक्षकों की हड़ताल
मधेपुरा: अपनी मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोश मार्च के दौरान शिक्षकों ने गाना गाकर वेतनमान की मांग को लेकर सरकार को दुत्कारा. वहीं, शिक्षकों ने सरकार को अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी. बता दें कि ये मार्च जिला मुख्यालय से होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर निकाला गया.