बक्सर: तीसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, कांग्रेस विधायक का मिला साथ - बक्सर
बक्सर: जिले में सहायक शिक्षकों की भांति वेतनमान, हूबहू सेवा शर्त्त और राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इस हड़ताल को लेकर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग जायज है. समान काम के लिए समान वेतन मिलनी चाहिए. वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांग सरकार जब तक मान नहीं लेती, तब तक ये हड़लात जारी रहेगी.